ये बात तो पक्की है ये जो बिहार पर भार है, नीतीशे कुमार है- लालू प्रसाद

पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कविता के लहजे में ट्वीट किया है…..

15 साल हो गए सत्ता में
पुल-बाँध लगातार टूटते रहते हैं
घोटाले लगातार होते रहते हैं
हत्या, लूट, डकैती की खूनी ख़बरों से
रोज अखबार लाल रहता है
प्रचार में कहने को सुशासन है
पर आम हमेशा आदमी डरा रहता है
शिक्षा बदहाल है, किसान लाचार है
महिलाओं पर अत्याचार है
मजदूर बेहाल है, युवा बेरोजगार है
हालात बदतर हो रहे लगातार है
प्रवासियों को ठिकाना नहीं है
गरीब पर महँगाई की मार है
छात्र लाचार है

ये बात तो पक्की है
ये जो बिहार पर भार है ,
नीतीशे कुमार है

Related posts

Leave a Comment