पटना। प्रोफेसर नलिनी रंजन सिंह के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने शोक व्यक्त किया है। इन नेताओं ने कहा कि वे वामपंथ विचार के प्रखर नेता थे। जीवन के अंतिम दिनों तक उन्होंने समाज के उपेक्षित, शोषित समाज को सामाजिक न्याय दिलाने के लिये संघर्ष करते रहे। वे कांटी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए। उन्हें राज्य मे मंत्री के पद को सुशोभित करने का अवसर मिला। वे मिलनसार, संवेदनशील नेता थे। लोगो की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान का प्रयास किया करते।
प्रो नलिनी के निधन पर लालू ने जताया शोक
लालू प्रसाद की हनुमान चालीसा... पहले रिम्स के वार्ड, फिर कॉटेज और अब डायरेक्टर बंगले में भर्ती लालू प्रसाद के बंदी जीवन में एक बात कॉमन है। वह है उनकी हनुमान भक्ति। इनके कमरे से हनुमान चालीसा पढने की तेज़ आवाज़ पहले भी आती थी और अब भी। शायद राजद के ये महाबली कुछ ज्यादा ही बेचैन हैं. रिम्स में लालू की सेवा में लगे लोग बताते हैं कि जय हनुमान ज्ञान गुण सागर का स्वर पहले इतना तेज़ नहीं था, सियासत के महाबली लालू एकाकीपन के इन क्षणों में शायद बिहार की भावी राजनीति और इस विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की भूमिका का भी रेखा चित्र बना रहे हैं.
