किसान सत्याग्रह के सफल होने पर लालू ने दी बधाई

पटना। विश्व के सबसे लंबे, शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफ ल होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बधाई दी है। यह किसानों, मज़दूरों, गऱीबों और मेहनतकश लोगों की जीत है। यह लोकतंत्र, संविधान और देश की जीत है।

पूँजीपरस्त अहंकारी सरकार व उसके मंत्रियों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, आढ़तिए, मु_ीभर लोग, देशद्रोही कहकर देश की एकता और सौहार्द को खंड.खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा किया। देश संयम, शालीनता और सहिष्णुता के साथ साथ विवेकपूर्ण, लोकतांत्रिक और समावेशी निर्णयों से चलता है ना कि पहलवानी से चलता है। बहुमत में अहंकार नहीं बल्कि विनम्रता होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *