जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा है कोविड टीकाकरण

22 फरवरी 2022, पटना। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो पटना के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने विधा से पटना के नौबतपुर गांव , रामपुर देवी स्थान में भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही कोविड-19 टीकाकरण, आत्मनिर्भर भारत व मिशन इंद्रधनुष-4.0 सहित अन्य योजनाओं का जागरूकता रथ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रचार-प्रसार किया।

सांस्कृतिक दल सुरांगन के कलाकारों ने गीत, संगीत व नाटक के माध्यम से लोगों को इन योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। विशेष रूप से कोविड-19 टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

रीजनल आउट रीच ब्यूरो, पटना के वरिष्ठ कलाकार राकेश चंद्र आर्य के नेतृत्व मे इस अभियान को विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा है। जागरूकता रथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड 19 टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक और उत्साहित करना है। यह कार्यक्रम दिनांक 21 से 25 फरवरी, 2022 तक पटना के विभिन्न गावों एवम् प्रखंडों में किया जाएगा । गांव के गणमान्य नागरिक तथा गांववासियों ने आज के कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

Related posts

Leave a Comment