IPL 2020, KKR vs DC: वरुण की घातक गेंदबाजी, KKR ने DC को 59 रनों से हराया

अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 42वें मैच में सुनील नरेन और नीतीश राणा की शतकीय साझेदारी के बाद वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 59 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्‍लेऑफ की तरफ एक और मजबूत बढ़ा दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे. कोलकाता की तरफ से सलामी बल्लेबाज नितीश राणा ने सबसे अधिक 53 गेंदों में 81 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सुनील नारायण ने भी 32 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दिल्ली के लिए एनरिच नोर्जे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट, कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

195 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शुरुआत काफी खराब रही और पैट कमिंस ने पारी की पहली ही गेंद पर अजिंक्‍य रहाणे को एलपीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. इसके बाद कमिंस ने शिखर धवन को बोल्‍ड करके दिल्‍ली को 13 रन पर दूसरा झटका दिया. इसके बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 62 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर वरुण चक्रवर्ती ने पंत को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. पंत ने 27 रन की पारी खेली. 14वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर 10 रन बनाकर शिमरोन हेटमायर आउट हुए और फिर अगली ही गेंद पर कप्‍तान अय्यर आउट हो गए. अय्यर ने पवेलियन लौटने के बाद दिल्‍ली पूरी तरह से बिखर गई और फिर मार्कस स्‍टोइनिस 6,  अक्षर पटेल और कगिसा रबाडा 9, तुषार देशपांडे 1 रन ही बना सके. अश्विन 14 रन पर नाबाद रहे. जीत के लिए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए बने ‘मैन ऑफ द मैच’ करार दिया गया. उन्होंने अपने चार ओवर में बीस रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.

दिल्ली की टीम 11 मैचों में सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और सिर्फ चार मुकाबलों में ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, कोलकाता को अपने 11 मैचों में से 6 में जीत और 5 में हार मिली है. इस तरह से दिल्ली 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है.

Related posts

Leave a Comment