जानिये, आईसीसी टी-20 विश्वकप में आज का कार्यक्रम

आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज कुल 4 अभ्यास मैच और 2 क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जायेंगे। क्वालिफाइंग मुकाबलों में नामीबिया और नीदरलैंड के बीच दोपहर 03:30 बजे से और श्रीलंका और आयरलैंड के बीच शाम 07:30 बजे से मैच खेला जाएगा। अभ्यास मैचों की बात करें तो पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 03:30 बजे से और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 03:30 बजे से मैच खेला जाएगा। इसके बाद शाम को 07:30 बजे से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज और पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जायेगा।

नामीबिया बनाम नीदरलैंड

आयरलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार से उबरकर नीदरलैंड टी-20 विश्व कप क्व क्वालीफाइंग मैच में बुधवार को नामीबिया को हराकर ग्रुप में 2 पॉइंट्स के साथ अपना खाता खोलना चाहेगी। दूसरी तरफ नामीबिया को भी पहले मैच में श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी। ऐसे में इस मैच भी जो भी टीम हारेगी, उसके लिए आगे के रास्ते बंद हो जायेंगे। यह मैच दोपहर 03:30 बजे से अबु धाबी में खेला जायेगा।

श्रीलंका बनाम आयरलैंड

नामीबिया पर मिली आसान जीते के बाद श्रीलंका के सामने आज आयरलैंड की चुनौती होगी। आयरलैंड ने पिछले मैच में नीदरलैंड को हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर दबाव ड़ालने की कोशिश करेंगी। इस मैच की विजेता टीम सुपर 12 में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगी। यह मैच शाम 07:30 बजे से अबु धाबी में खेला जायेगा।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज अभ्यास मैच खेला जायेगा। पिछले मैच में जहां इंग्लैंड को भारत के हाथों 7 विकेट से हार मिली थी, तो वहीं न्यूजीलैंड को भी आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। ये दोनों ही टीमें अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी। यह मैच दोपहर 03:30 बजे से अबु धाबी में खेला जायेगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच आज दोपहर 03:30 बजे से दुबई में खेला जायेगा। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच को जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं। टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच में अपनी गेंदबाजी की धार को जांचना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य अपनी बल्लेबाजी को परखना होगा।

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

वर्ल्ड कप के गत चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना आज अफगानिस्तान से होगा। वेस्टइंडीज के लिए चिंता का विषय उनके ओपनर्स का फॉर्म में न होना है, ऐसे में टीम चाहेगी कि उन्हें ओपनरों से ठोस शुरूआत मिले। दूसरी तरफ अफगानिस्तान का लक्ष्य अपनी मिडिल आर्डर में सामंजस्य बिठाना होगा। यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जायेगा।

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

दोनों ने टीमों ने अपने पहले अभ्यास मैच में शानदार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में गत विजेता वेस्टइंडीज को 7 विकेट से तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 41 रनों से मात दी थी। यह मैच शाम 07:30 बजे से अबु धाबी में खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *