जानिये कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़े 15 अक्टूबर बृहस्पतिवार का पञ्चाङ्ग

।।आप सभी का मंगल हो।।

 दिनाँक 15/10/2020 दिन बृहस्पतिवार का पञ्चाङ्ग

विक्रम संवत:-2077(प्रमादी नामक)
शक संवत:-1942
सूर्य:-दक्षिणायन
सूर्योदय:-प्रातः06:16
सूर्यास्त:-शायं 05:44
ऋतु:-शरद
माह:-आश्विन(अधिक)
पक्ष:-कृष्ण
तिथि:-प्रातः06:25 तक त्रयोदशी तदुपरांत शायं 04:13 तक चतुर्दशी
नक्षत्र:-उत्तराफाल्गुनी
योग:-ब्रह्म
करण:-वणिज
शुभमुहूर्त:-प्रातः06:22 से07:48 तक
राहूकाल:-मध्याह्न01:30से 03:00 तक
दिशाशूल:-दक्षिण
शुभदिशा:-उत्तर
दिशाशूल बचाव:- बृहस्पतिवार के दिन विशेष परिस्थितियों में जीरा या दही खा कर यात्रा करना हितकर होता है।

।।आज का राशिफल।।

  • मेष:-आज माता-पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा ये अवसर दुनियाँ में बहुत कम लोगों को मिलता है , नित्य सेवा से भग्य की खराब रेखएँ भी उत्तम हो जाती है। । संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी चिंताएं काफी हद तक कम हों सकेंगी। राजनीति से संबंधित व्यक्ति का खुलकर सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी ख्याति में विस्तार होगा। छात्रों को अपनी योग्यता परखने का अवसर भी प्राप्त होगा।
    राशिरत्न:-मूँगा
  • वृष:-आज का दिन आपके लिए संतोष व शांति लेकर आएगा। राजनीति में किए गए प्रयास आपको सफलता दिलवाएंगे। सरकार से गठजोड़ का लाभ मिल सकता है। व्यापार में नए कॉन्ट्रैक्ट द्वारा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवनसाथी की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखें, रिश्ते में मजबूती आएगी। साथ ही घर में थोड़ा सहयोग भी करें। सांयकाल के समय कुछ अप्रिय लोगों से मुलाकात हो सकती है।
    राशिरत्न:-हीरा, या ओपल
  • मिथुन:-आज घर की चीजों को संभालकर रखें, अन्यथा किसी मूल्यवान वस्तु के खोने का भय बना रहेगा। संतान की सफलता की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में सफलता का समाचार मिलने से मन प्रसन्न होगा। वाहन सुख प्राप्त होगा और पारिवारिक संपत्ति में इजाफा भी होगा। सांयकाल के समय परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
    राशिरत्न:-पन्ना
  • कर्क:-आज आजीविका के क्षेत्र में प्रगति देखने को मिलेगी, साथ ही मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में ईमानदार तथा अनुशासित रहने से लाभ होगा। छात्रों को परिक्षा या प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के लिए और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
    राशिरत्न:-मोती
  • सिंह:-आज वाणी की सौम्यता आपको कार्यक्षेत्र में सम्मान दिलाएगी। छात्रों को शिक्षा व प्रतियोगिता में विशेष सफलता मिलेगी। राजनीति संबंधों से लाभ होगा और संपत्ति में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। जीवनसाथी को भी अपना समय दें और उनकी भावनाओं को समझें। प्रेम संबंध के लिए भी यह समय उत्तम है।
    राशिरत्न:-माणिक्य
  • कन्या:-आज नई नौकरी तलाश खत्म हो जाएगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा।व्यावसायिक संबंधों से सहयोग प्राप्त होगा। आप धैर्य के साथ अपनी सभी समस्याओं का सफलता पूर्वक सामना करेंगे। सांयकाल के समय कानूनी विवाद या मुकदमों में जीत आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है।
    राशिरत्न:-पन्ना
  • तुला:-आज का दिन आपके लिए लिए सुखदायक रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी, साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ मेल-जोल भी बढ़ेगा। हालांकि अभी कुछ दिनों तक धन के लेन-देन से बचें। अचनाक धन आ जाने से मन प्रसन्न होगा और विरोधियों का पराभव होगा। मित्रों के साथ छोटी सी यात्रा पर जा सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और सुरक्षा के साथ ही बाहर निकलें।
    राशिरत्न:-हीरा,या ओपल
  • वृश्चिक:-आज अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।अपनी वाणी से आप सभी लक्ष्यों को पूरा करेंगे। जिससे व्यापारिक लाभ की स्थितियों का विकास होगा। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सफलता प्राप्त होगी और नई चीजें सीखने को मिलेंगी। परिवार में आपके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी।यात्रा से उत्तर लाभ मिल सकेगा।
    राशिरत्न:-मूँगा
  • धनु:-आज आपके विराधी भी आपके कार्य और मेहनत की प्रशंसा करेंगे। सरकार से आपके संबंधों में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपको लाभ होगा और अटके हुए कार्यों में प्रगती आएगी। ससुराल से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ में लग सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा। सायंकाल के समय सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे ।
    राशिरत्न:-पुखराज
  • मकर:-आज पारिवारिक और आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी। आजीविका के क्षेत्र में नए प्रयास फलीभूत होंगे। ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों का आदर व सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी पुराने मित्र से भेंट आपका दिन सुखद बनाएगी। सांयकाल के समय किसी भी तरह के विवाद में न पड़ें और माता-पिता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।
    राशिरत्न:-नीलम
  • कुंभ:-आज ऑफिस में अधिकारियों से अनबन हो सकती है इसलिए शांत रहकर कार्य करें। विरोधी आपका कार्य बिगाड़ने के लिए पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए हरेक कार्य को सावधानी से करें। कोई विपरीत समाचार सुनकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनके मार्गदर्शक से जीवन में शांति प्राप्त करेंगे।
    राशिरत्न:-नीलम
  • मीन:-आज का दिन संतान के कार्यों में व्यतीत होगा। वैवाहिक जीवन में कई दिनों से चला आ रहा गतिरोध बातचीत से खत्म हो जाएगा। रिश्तेदारों से धन का लेन-देन ना करें अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं। धार्मिक कार्यों पर धन खर्च हो सकता है। व्यापार उत्तम अर्थ लाभ देगा।
    राशिरत्न:-पुखराज

।।वास्तु विज्ञान।।

घर या ऑफिस में टॉयलेट की सीट इस प्रकार लगवानी चाहिए कि उसका उपयोग करते समय उपयोग कर्ता का मुख दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा में न हो।

।।इति शुभम्।।

आचार्य स्वामी विवेकानन्द जी
ज्योतिर्विद, वास्तुविद व सरस् श्री राम कथा व श्रीमद्भागवत कथा व्यास
श्री धाम श्री अयोध्या जी
आचार्य श्री से परामर्श हेतु संपर्क करने का समय प्रातः09:00 से शायं04:00 बजे तक।
संपर्क सूत्र:-9044741252

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *