जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें 15 फरवरी बुद्धवार का पञ्चाङ्

।।आप सभी का मंगल हो।।
आज दिनाँक १५/०२/२०२३ दिन बुद्धवार का पञ्चांग
विक्रम संवत्:-२०७९(राक्षस नाम)
शक संवत्:-१९४४( शुभकृत नाम)
सूर्य:- उत्तरायण
सूर्योदय:-प्रातः ०६:२५
सूर्यास्त:-शायं ०५:३५
ऋतु:- शिशिर
माह:- फाल्गुन
पक्ष:- कृष्ण
तिथि:- दशमी
नक्षत्र:- ज्येष्ठा
योग:- हर्षण
करण:- वणिज तदुपरान्त विष्टि
अमृत
मुहूर्त:प्रात:०८:२३से ०९: ४७तक
राहुकाल:प्रात:१२:००:से०१:३०
दिशाशूल:-उत्तर
शुभदिशा:- दक्षिण या पश्चिम
दिशाशूल परिहार:- आज तिल या धनियां खा कर यात्रा करें

आज का राशिफल

*राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
आज प्रसन्नता रहेगी.व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी.भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा.बच्चों के भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता न करे व बिना कारण उन पर क्रोध करने से बचे अन्यथा वे आपसे दूर हो सकते हैं.कोई समस्या हो तो उसे अपने किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ अवश्य साँझा करे‌।
राशिरत्न:-मूँगा

 

 

*राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
आज नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है.पूजा-पाठ में मन लगेगा.ज्ञान में वृद्धि होगी.व्यापारियों को आज के दिन लाभ मिलने की प्रबल संभावना हैं व कई नए समझौते हो सकते हैं जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक होंगे.इस दौरान अपने शत्रुओं का विशेष ध्यान रखे व कुछ गलत समझौता करने से बचे।
राशिरत्न:-हीरा, या ओपल

 

 

*राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
आज कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है.आय में वृद्धि हो सकती है.नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है.यदि आप अपने भाई-बहन से किसी बात से नाराज़ चल रहे थे तो वह नाराजगी आज के दिन समाप्त हो जाएगी तथा दोनों के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा।
राशिरत्न:पन्ना

 

 

*राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आज का दिन आपको व्यापारिक दृष्टि से आपको लाभ मिलेगा । लेकिन उसके साथ-साथ नए शत्रु भी बन सकते हैं जो व्यापार में आपको हानि पहुँचाने का प्रयास करेंगे.इसलिये ऐसे समय में ज्यादा सावधान रहें व किसी भी व्यापारिक निर्णय को सार्वजनिक तौर पर कहने से बचे।
राशिरत्न:मोती

 

 

*राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
आज पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.अध्ययन में मन लगेगा.परिवार में कोई नयी खुशी आ सकती हैं जिससे सभी का मन प्रसन्न रहेगा.परिवार के लोगों का आपके प्रति विश्वास और बढ़ेगा व आप अपनी बातों से सभी को प्रभावित करेंगे।
राशिरत्न:माणिक्य

 

 

*राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
आज बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को अपने ऑफिस की राजनीति से दूर रहना चाहिए अन्यथा उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता हैं.इस समय केवल अपने काम पर ध्यान दे।
राशिरत्न:पन्ना

 

 

*राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है.क्रोध पर नियंत्रण रखें.भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे क्योंकि दोनों में से किसी एक के अस्वस्थ होने की आशंका हैं.भाई-बहन का भरपूर साथ आपको मिलेगा।
राशिरत्न:हीरा, या ओपल

 

 

*राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
आज धैर्य रखें क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.बनते काम बिगड़ सकते हैं.स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे.काम का बोझ ज्यादा रहने के कारण मन परेशान रह सकता है.ऐसे में आप स्वयं पर दबाव महसूस करेंगे तथा क्या किया जाये और क्या नही, इसी उलझन में रहेंगे।
राशिरत्न: मूँगा

 

*राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
आज आपको आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.थकान महसूस होगी.व्यस्तता रहेगी.भाइयों का सहयोग मिलेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा.आज के दिन परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है.इसलिये क्रोध को नियंत्रण में रखे व कटु वचन कहने से बचे।
राशिरत्न:पुखराज

 

 

*राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
आज घर-बाहर सम्मान मिलेगा.प्रयास सफल रहेंगे.कार्य की प्रशंसा होगी.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.विवाहित लोग अपने पार्टनर के और करीब महसूस करेंगे व इस समय का भरपूर आनंद उठाएंगे.अविवाहित लोगों के लिए आज के दिन अच्छे योग है.इसलिये वे किसी भी अवसर की अनदेखी न करे.।
राशिरत्न:- नीलम

 

 

*राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
आज नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे.सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है.भाग्य का साथ मिलेगा.आज के दिन आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती हैं जिससे आप बेचैन रहेंगे.जैसे कि दस्त या कब्ज होना, गैस बनना, अपच की समस्या होना इत्यादि.इस दौरान अपने खानपान का विशेष ध्यान रखे व ज्यादा तला-भुना खाने से बचे.‌।
राशिरत्न:-नीलम

 

*राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
आज नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी,पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। आज भाग्य का साथ मिलेगा.कानूनी अड़चन आ सकती है.आपकी अपने साथी के साथ कुछ बातों को लेकर अनबन होती रहेगी, ऐसे में मन खट्टा रह सकता हैं.इस समय अहंकार को अपने मन में न आने दे व उन्हें समझने का प्रयत्न करे.।
राशिरत्न:पुखराज

 

।।तिथि विशेष।।
आज दोपहर ०१:१७ के उपरांत नामकरण, विपणन व्यापार, अक्षरारम्भ, मुण्डन है व रात्रि १२:२३ के उपरांत शुभ विवाह मुहूर्त है।

।।इति शुभम् ।।

आचार्य स्वामी विवेकानन्द जी
ज्योतिर्विद, वास्तुविद, व सरस संगीत मय श्रीरामकथा व श्रीमद्भागवत कथा व्यास श्री धाम श्री अयोध्या जी संपर्क सूत्र :-9044741252

Related posts