BEAUTY HACK- तिल-मस्सों से मत हों परेशान, ये घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी मदद

हर कोई चाहता है कि लोग उसके सुन्दर चेहरे की खूब तारीफ़ करें, लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता है. शरीर या चेहरे पर नजर आने वाले तिलों को यूं तो ब्यूटी स्पॉट कहते हैं लेकिन कई बार जब तिल हद से ज्यादा हो जाते हैं तो वे आपके लुक को बिगाड़ देते हैं. जहाँ तिल चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं वही ज्यादा संख्या में तिल और मस्से चेहरे पर एक काले दाग की तरह होते हैं. यह चेहरे की खूबसूरती पर धब्बा लगा देते हैं. ऐसे में आपकी खूबसूरती परफेक्ट नजर नहीं आती. कई लोग मेकअप की मदद लेकर तिल को छुपाने की कोशिश करते हैं लेकिन यह हमेशा कारगर साबित नहीं होता.  कुछ लोगों के चेहरे पर जन्म से ही तिल और मस्से होते हैं, जबकि कुछ के चेहरे पर उम्र के साथ धीरे-धीरे बढ़ते हैं.

अगर आप भी अपने चेहरे पर तिल और मस्सों की वजह से परेशान हैं तो चिंता छोड़ कुछ घरेलू उपायों को अपनाइए. इन उपायों से आपके चेहरे से ये काले दाग हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेंगे. ज्यादा तिल और मस्से होने की वजह से कुछ लोग इसे हटाने के लिए सर्जरी का सहारा भी लेते हैं. इस प्रक्रिया में काफी पैसा भी खर्च होता है और कईयों को इसके साइड इफ्फेक्ट भी झेलने पड़ते हैं. आपको परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है. आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर तिल को चेहरे से गायब कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो नुस्खे जिनकी मदद से आप चेहरे से तिल को हटा सकते हैं.

एप्पल साइडर विनगेर (एसीवी) चेहरे से तिल हटाने में कारगर साबित होता है. इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक कॉटन पैड और चेहरे को नुकसान न पहुंचाने वाले ऐड्हेसिव टेप की जरूरत होगी. सबसे पहले रुई की सहायता से मस्से व तिल वाली जगह पर सिरके को लगायें. ऐड्हेसिव टेप लगाएं और तीन-चार घंटों के लिए छोड़ दें. बाद में टेप निकाल कर चेहरा धो लें. ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से तिल और मस्से हमेशा के लिए आपके चेहरे से ख़त्म हो जायेंगे.

प्याज के रस में मौजूद एमिनो एसिड सल्फॉक्साइड और सल्फेनिक एसिड तिल को हटाने में कारगर होते हैं. चेहरे से तिल हटाने के लिए प्याज के रस को तिल वाली जगह पर लगाएं और घंटेभर तक लगा रहने दें. फिर पानी से चेहरा धो लें. दिन में दो-तीन बार इसे दोहराएं.

लहसुन से भी आप अपने मस्सों को हमेशा के लिए हटा सकती हैं. एक लहसुन की कलि लेकर उसे अपने मस्से पर लगायें. यह काम भी आप कुछ दिनों तक लगातार करें. इससे आपके चेहरे से मस्से हमेशा के लिए गायब हो जायेंगे.

बरगद के पत्ते को पीसकर उसका रस निकाल लें. अब इस रस को अपने मस्सों पर लगायें. धीरे-धीरे आपके मस्से गायब हो जायेंगे. ऐसा लगातार करने से आपकी स्किन भी मुलायम हो जाती है.

केले के छिलके में मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स और ऐसिड्स त्वचा पर मौजूद अनचाहे तिलों को दूर करने में मददगार होते हैं. केले के छिलके को इस तरह अपनी त्वचा पर मौजूद तिल पर रखें कि उसका अंदरूनी हिस्सा आपके तिल पर रहे. ऐड्हेसिव टेप से इसे चेहरे पर चिपका दें. इसे रातभर चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को त्वचा पर से तिल के गायब होने तक दोहराते रहें.

गुलाब जल को धूप में कुछ समय के लिए गर्म होने के लिए रख दें. इसके बाद से रुई की सहायता से पाने चेहरे पर लगायें. इससे आपका चेहरा साफ़ होगा. जिन लोगों के चेहरे पर बार-बार मस्से निकलते हैं, उनके लिए यह तरीका काफी असरदार होता है.

फूलगोभी के रस तिल को सुखाकर गिराने में हेल्पफुल होता है. इसके लिए आप थोड़ी सी फूलगोभी को पीस कर उसका रस निकाल लें और उसे तिल पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को भी रोज करने से जल्द ही लाभ मिलेगा.

दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Related posts

Leave a Comment