खोदावंदपुर में लोजपा प्रत्याशी ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का किया उदघाटन

खोदावंदपुर/बेगूसराय. आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर खोदावंदपुर में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी राखी देवी ने शनिवार को फीता काटकर पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया.इस मौके पर लोजपा प्रत्याशी राखी देवी के समर्थन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगायें. इस मौके पर लोजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव से संबंधित सभी कार्य चुनाव कार्यालय से ही निष्पादन किया जायेगा.

इस मौके पर लोजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार, रामजपो पासवान, मोहन प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश चौधरी, युवा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, रामलगन पासवान, मो सज्जाद, रामचन्द्र पासवान, मुरली गुप्ता, डॉ अमरेश कुमार, नवीन कुमार, नीतीश कुमार, रामलाल कुमार, अभिषेक कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया.

इससे पूर्व लोजपा प्रत्याशी राखी देवी ने अपने समर्थकों के साथ खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के टोले मुहल्ले में रोड शो किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *