खोदावंदपुर/बेेेगूसराय. खोदावंदपुर पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में फरार आरोपियों के घर का कुर्की केे लिए बुधवार को इश्तिहार चिपकाया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी खोदावंदपुर पंंचायत के बजही गांंव निवासी शंंकर महतो का पुत्र गौरव कुमार उर्फ गौतम है.जिसके विरुद्ध मेघौल गांव से एक नाबालिक युुुवती के अपहरण कर लेेने का मामला उसके परिजनों ने स्थानीय थाना में कांंड संंख्या- 05/2020 दर्ज करवाया था.
वहीं दूसरा फरार वारंटी सागी पंचायत के नुुुरुल्लाहपुर गांव निवासी सत्यनारायण दास का पुत्र नयन प्रकाश उर्फ अंशुु है.जो थाना कांड संख्या- 39 /2020 के मामले में महीनों से फरार चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी जल्द ही न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसके घर पुलिस चल- अचल संपत्ति का कुर्की करने की कार्रवाई करेगा.
अभिषेक कुमार की रिपोर्ट