खराब होने पर ही ईवीएम मशीन बदलेः आरओ

जयनगरः -विसभाआरओ ने सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश। ईवीएम व प्रोजाइडिंग की समस्याओं के निपटान को ले टिप्स दिय। अनुमंडल प्रशासन ने खजौली विसभा क्षेत्र के लिए हाईस्कूल के स्थापित ब्रजगृह पर ईवीएम रवानगी के बाद सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया।

एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी बेबी कुमारी ने सभी सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को चुनाव से सम्बंधित समस्याओं से निपटने तथा सफल चुनाव कराने को लेकर आवश्यक टिप्स दिये गये। उन्होंने बताया की ईवीएम खराब होने की स्थिति में ईवीएम मशीन चेंज करे। हरहाल में ईवीएम मशीन में होनेवाली टेक्निकल समस्याओं को सुलझाने में अहम भुमिका निभाये। ताकि मतदान प्रक्रिया बाधित न हो। साथ ही सेक्टर के सभी बूथों पर जाकर प्रोजाइडिंग से जुड़े समस्याओं के शीध्र निदान करने की पहल करे।
उपचुनाव पदाधिकारी मधुबनी राजेश कुमार ने सभी सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को समस्याओं से निपटने का टिप्स बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *