खेतान मार्केट तथा लोदीपुर सिटी सेंटर निर्माण की जांच कराएंगे, सुशील मोदी द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार

पटना। खान एवं भूतत्व मंत्री डा रामानंद यादव ने कहा कि बाकरगंज स्थित खेतान मार्केट और लोदीपुर स्थित सिटी सेंटर के निर्माण की जांच कराएंगे। इसे लेकर नगर विकास विभाग को आवेदन देंगे और जांच की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि लोदीपुर सिटी सेंटर से जुड़े मामले लेकर बैपटिस यूनियन चर्च बाकरगंज के सचिव राजेश बिल्सन, लोदीपुर चर्च के पास्टर इंचार्ज मोजज विक्टर थॉमस आए थे।

वहीं खेतान मार्केट से संबंधित केस लेकर राम नरेश सिंह हमारे पास आए थे। इन्होंने आवेदन दिया था कि सुशील मोदी के भाई महावीर मोदी व अन्य लोगों अवैध निर्माण में संलिप्तता है। मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि मामला सामने आने के बाद हमने यह कहा था कि हम इसकी कराएंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी। वहीं बैपटिस यूनियन चर्च बाकरकंज के सचिव राजेश बिल्सन ने बताया कि सिटी सेंटर मॉल लोदीपुर मिशन की जमीन पर बनीं है। ये बैप्टिस्ट मिशनरी सोसाइटी कॉरेपोरेशन द्वारा बेची गयी है। जो कंपनी इंग्लैंड में अवस्थित है।

उसने पावर ऑफ अटार्नी असित घोष नामक एक व्यक्ति को जमीन को बेचने के लिए दिया। जब यह जमीन बिक गयी उसके बाद आरटीआई दायर की गयी। असित घोष की पावर ऑफ अटार्नी की मांग की लेकिन नहीं मिला। जवाब नहीं मिलने के बाद हम कोर्ट में गये मामले पर सुनवाई होने के बाद चि_ी दी गयी। चि_ीं में यह लिखा था कि असित घोष की पावर ऑफ अटार्नी कार्यालय में संधारित नहीं है। जब हमलोगों ने आरटीआई डाला उससे पहले रजिस्ट्री हो चुकी थी लेकिन बिना पावर ऑफ अटार्नी के जमीन की रजिस्ट्री कैसे हो गयी। जिसके बाद सिविल कोर्ट में टाइटल सुट फ ाइल किया और पटना हाईकोर्ट में नक्शे को चैलेंज किया। तत्कालीन नगर आयुक्त् कुलदीप नारायण ने सुनवाई करते हुए नक्शे को रद्द कर दिया।

उन्होंने कहा कि बाकरगंज स्थित खेतान मार्केट से जुड़े मामले को लेकर छपरा के रहने वाले राम नरेश सिंह पहुंचे थे। राम नरेश सिंह का कहना था कि उनकी जमीन पर अवैध निर्माण और जबरन कब्जा किया गया है इसकी जांच करायी जाए। खुद राम नरेश सिंह ने बताया कि बैप्टिस्ट यूनियन मंत्री रामानंद यादव ने बैपटिस यूनियन चर्च बाकरगंज के सचिव राजेश बिल्सन, लोदीपुर चर्च के पास्टर इंचार्ज मोजज विक्टर थॉमस और राम नरेश सिंह की बातों को सुना और इस मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच के लिए नगर विकास विभाग में आवेदन देंगे। इस मामले की जांच करायेंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी नेता सुशील मोदी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया। रामानंद यादव ने कहा कि मुझ पर आम्र्स रखने का झूठा आरोप लगाया गया था। सुशील मोदी ने दंबग होने का आरोप मुझ पर लगाया था। बीएससी के बाद एमएससी किए बिना पीएचईडी कर लिये जाने का आरोप लगाया। लेकिन यह आरोप भी गलत निकला। 1987 में पटना यूनिवर्सिटी से हमने एमएससी किया हैं। सुशील मोदी ने कई आपराधिक मामले से मेरा नाम जोड़ा था जो निराधार है। जिस केस का हवाला देकर गंभीर आरोपों की बात की हैं उस केस में माननीय न्यायालय ने सभी आरोपों से बरी करते हुए मुझे निर्दोष पाया। एक अन्य आपराधिक मामले में नामजद भी नहीं हूँ बल्कि एक राजनीतिक है जिससे मेरा कोई षडय़ंत्र के तहत केस डायरी में नाम आया सम्बन्ध नहीं है।

सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि 2005 से 2008 तक खान एवं भूतत्व मंत्री सुशील कुमार मोदी रहे हैं एवं 2017 से 2020 तक उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रहे हैं। 2005 से 2008 तक ब्रॉडसन एवं मोर मुकुट कंपनी को इन्होंने एक्सटेंशन दिया जिसमें डायरेक्टर कुंज सिंह एवं मिथलेश सिंह और सुभाष यादव हैं। इसी कंपनी को फि र से 2017 के अक्टूबर 10 से 2019 तक एक्सटेंशन दिया है।

Related posts

Leave a Comment