पटना, 21 सितंबर । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों को घेरते हुए कहा कि जिन्हे अब तक खदेरने की आदत नहीं गई , वे अब भागने की तैयारी करें।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के 2024 में भाजपा के खदेरने के बयान पर पलटवार करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी एक साथ आने के लिए इसलिए व्यग्र हैं कि उन्हें डर सताने लगा है। वे भयभीत हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिला से देश के नाम संबोधन में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शंखनाद से सभी भ्रष्टाचारी और परिवारवादी डरे हुए है, इस कारण वे एक साथ होने की छटपटाहट में हैं।
उन्होंने कहा कि आज जिसे कानून और अदालत ने राजनीति से ही खदेर दिया , चुनाव लडने के अयोग्य कर दिया वह आज दूसरे को खदेड़ने की बात कर रहे।
उन्होंने कहा कि कभी सुशासन के प्रतीक रहे नीतीश कुमार भी अब अपने भ्रष्टाचार और गलत कार्यों के कारण ‘बड़े भाई ‘ की गोद में चले गए है, क्योंकि उन्हें भी डर है कि उनकी स्थिति भी कही बड़े भाई के जैसे नहीं हो जाए। यही कारण है कि दोनो भाई एक दूसरे को गलबहियां दे रहे हैं।