स्कूल प्रांगण में खेल मैदान का रखें समुचित रख रखाव-डीएम

पटना। डीएम पटना सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की गई। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों सहित सभी पदाधिकारियों को इसके लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया।

इस बैठक में एजेंडावार चर्चा की गई तथा शैक्षणिक हित में आवश्यक निर्णय लिया गया। शिक्षकों का पदस्थापन, कम्प्यूटर का क्रय, प्रसाधनों का निर्माण, क्रीड़ा मैदान का जीर्णोंद्धार, भवनों एवं वर्ग कक्षों की मरम्मति, पेयजल की उपलब्धता, विद्यालय परिसर से जल निकासी का स्थायी निदान सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। छात्रों की जरूरत एवं मांग के अनुरूप निर्णय लिया गया। डीएम डॉ सिंह ने आठ डेस्कटॉप का क्रय करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि विश्रीय नियमों का अक्षरश: अनुपालन करते हुए क्रय समिति के निर्णय के अनुसार उच्च तकनीकी गुणवत्ता एवं विशिष्टियों से लैस कम्प्यूटर की खरीद की जाए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा शिक्षा की अध्यक्षता में समिति द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने विद्यालय में मानक के अनुरूप शिक्षकों के पदस्थापन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया। वर्तमान में विद्यालय में कुल 20 शिक्षक कार्यरत हैं। इसमें उच्च माध्यमिक कक्षाओं हेतु 5 शिक्षक तथा माध्यमिक कक्षाओं हेतु 15 शिक्षक शामिल हैं।

डीएम डॉ सिंह ने क्रीड़ा मैदान का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र करने का निदेश दिया। उन्होंने मिट्टी भराई का प्राक्कलन बनाते हुए तकनीकी स्वीकृति के साथ प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने खेल के मैदान से सटे मुख्य नाला की उड़ाही का कार्य तुरत करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी मुकेश रंजन झा को विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

बैठक से पहले डीएम डॉ सिंह ने विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला एवं कक्षों का भ्रमण किया। उन्होंने कक्षा में छात्रों से उनके विषयों के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के बारे में पूछा तथा उनके उद्देश्यों से रू.ब.रू हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *