गंगा नदी में बढ़े जलस्तर पर विशेष नजर रखे- डीएम, गंगा घाट के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

पटना।  छठ महापर्व 2021 के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ नासरीगंज से दीदारगंज तक के घाटों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को गंगा नदी में बढ़े जलस्तर पर विशेष नजर रखने तथा जलस्तर के घटते क्रम के बारे में प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। साथ ही जलस्तर के अनुरूप  ही नदी में बैरिकेडिंग करवाने का निर्देश नगर निगम पटना को दिया।

उन्होंने पाटलिपुत्रा, बांकीपुर, अजीमाबाद अंचल तथा नगर परिषद दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारी को  घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर  मिशन मोड में ससमय कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

पवित्रता के इस महान पर्व पर नगर निगम द्वारा उक्त कार्यो के निष्पादन हेतु  घाटवार टीम गठित किया गया है तथा साफ सफाई सहित अन्य कार्य जारी है। अर्घ्य के दौरान छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों को नदी में बैरिकेडिंग के आगे नहीं जाने हेतु  साईनेज लगाने का निर्देश दिया गया है। घाटों की नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए सभी कार्य ससमय पूरा कराने हेतु घाटवार सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा उन्हें स्पष्ट निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। छठ पर्व के दौरान नदी में निजी नावो के परिचालन पर रोक रहेगा।

जिलाधिकारी ने इस दौरान रिवर पेट्रोलिंग करने तथा घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की तैनाती कर उन्हें एलर्ट मोड में रखने का स्पष्ट निर्देश अपर समाहर्ता आपदा को दिया गया है। उन्होंने खतरनाक घाटों को चिन्हित करने तथा सूची तैयार कर उन घाटों को प्रतिबंधित करने तथा जनहित में प्रचारित करने का निर्देश दिया है ।  कोविड का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने तथा सजग एवं सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने की अपील की गई है। घाटों पर लोगों को आतिशबाजी करने पर रोक रहेगी। छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त पटना नगर निगम  हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त रिचि पांडे,अपर समाहर्ता  राजस्व  राजीव श्रीवास्तव ,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार झा, सहित कई प्रशासनिक एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment