छठ महापर्व में आवागमन करना है तो पढ़िये इस खबर को, जानिये छठ स्पेशल ट्रेनों का होगा कब होगा परिचालन

पटना। छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के मध्य 04 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इनमें पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना, पटना-पुणे-पटना, बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी तथा दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा सहित कुल 04 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। ट्रेन संख्या 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन  13 व 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी । पटना से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर 17 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 व 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से पटना के लिए प्रस्थान करेगी।
आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 19.20 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 नवंबर को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी और 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05577 दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन 13 व 16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी । दरभंगा से यह स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे प्रस्थान कर  22.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 05578 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन 15 व 18 नवंबर  को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी । दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 23.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 05297 बरौनी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 नवंबर को बरौनी जं. से 16.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी । 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी जं. छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे बरौनी जं. के लिए प्रस्थान करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *