कायस्‍थ अपनी ताकत का अहसास दिलाने 19 दिसंबर को पहुंचे तालकटोरा: राजीव रंजन प्रसाद 

‘उम्‍मीदों का कारवां चलो दिल्‍ली अभियान’ को सफल बनाने तालकटोरा पहुंचे सभी कायस्‍थ : रागिनी रंजन

नई दिल्‍ली, कायस्थ समाज के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिये प्रतिबद्ध अंतर्राष्ट्रीय संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के राष्‍ट्रीय एवं ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कायस्‍थ समाज को अपने गौरवशाली इतिहास को फिर से दोहराने का वक्‍त आ गया है।

प्रसाद ने दिल्‍ली-एनसीआर के शिप्रा सनसिटी, रेल विहार इंदिरापुरम, महागुण मायवुड गौड़ सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आयोजित सभाओं में ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नारा देते हुए कहा कि कायस्‍थ समाज अपनी एकजुटता और ताकत एहसास दिलाने के लिए 19 दिसंबर को राजधानी दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम कूच करें। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं है, हम सत्‍ता में बैठे सभी राजनीतिक दलों को अगाह करना चाहते हैं कि हमें कमजोर समझकर कम आंकने की भूल नहीं करें।

जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने कहा कि केंद्र और राज्‍यों की सत्‍ता में बैठे लोगों को अपनी ताकत और एकता का एहसास दिलाने का यही सही वक्‍त है। उन्‍होंने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि देश और दुनिया का कायस्थ समाज सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से ग्लोबल कायस्थ कांफेंस की अगुवाई में मजबूत होगा।हमें अपना हक और सत्‍ता में भागीदारी के लिए खुद लड़ना होगा। हम सभी को राजनीति के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की जरूरत है। हमे आर्थिक रूप से समाज को मजबूत बनाने के लिए युवा पीढ़ी को स्‍वालंबी बनाने की जरूरत है, जिसके लिए जीकेसी प्रयासरत है।

इस अवसर पर जीकेसी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्‍तव, राजीव कांत, अभय सिन्हा, निष्का रंजन, सर्वेश श्रीवास्तव, मानस दास, प्रदीप श्रीवास्‍तव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment