जयनगर में बारिश से कमलानदी के जलस्तर में बढ़ोतरी

पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कमला नदी के जल स्तर पर हल्की वृद्धि हुई है, नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।दो दिन से जयनगर सहित नेपाल के कई इलाकों में बारिश भी हुई। जलस्तर में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण बेला,बलुआटोल, खैरामाट समेत दर्जनों गांव के किसान परेशान हैं। उन्हें आशंका है कि बारिश इसी रफ्तार से हुई तो खेतों में लगी सब्जी बर्बाद ना हो जाए।हालांकि कमलानदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से बहुत नीचे है।

चिंता की कोई बात नहीं है। यदि और बारिश हुई तो बाढ़ जैसे की स्थिति बनेगी। लेकिन कमला नदी के तटीय इलाके में तरबूजा, खीरा, झुमनी, घिवरा की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। यास को लेकर जयनगर प्रखंड में प्रशासन अलर्ट पर है। नदी में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है, थोड़ी सी जलस्तर में वृद्धि हुई है। किसी आशंका के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Related posts

Leave a Comment