कल से पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे, ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पूरा विश्व अभी तक बंद पड़ा था, लेकिन अब जिंदगी धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आ रही है। इसी बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं।

ताजमहल के केयरटेकर अमरनाथ गुप्ता ने कहा, “पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्किल्स की पेंटिंग, आदि हो चुके हैं। एक शिफ्ट में सिर्फ 2500 पर्यटकों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी और यह केवल ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *