पटना, 14 दिसंबर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2021-22 द्वारा आयोजित खो खो प्रतियोगिता में कदम के सौजन्य से बच्चों के बीच क्रीड़ा पोशाक प्रदान किया।
खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए भविष्य बेहतर : ई राजेंद्र कुमार
कदम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई राजेंद्र कुमार ने कहा की युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए बेहतर भविष्य है। युवाओं को इस क्षेत्र में बेहतर करियर की तलाश करनी चाहिए। इससे वह न सिर्फ अपना जीवन बेहतर बना सकेंगे, बल्कि देश व प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकेंगे।
खेल हमेशा एकजुट रहने एवं संघर्ष करने की प्रेरणा देता है : सैयद सबिहउद्दीन अहमद
कदम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद शिफू ने कहा कि खोखो खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने एवं संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है।
इस अवसर पर कदम के प्रदेश महासचिव भुट्टो खान, रीतेश कुमार बबलू, प्रदेश सचिव वरुण कुमार, राजेश रमण,सुदर्शन कुमार, किशोर कुमार सहित कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।