के पी एस केशरी बने BIA के अध्यक्ष, एकतरफा चुनाव में महावीर बिदेसारिया को हराया

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के आज निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव में सत्र 2023-24 के लिए अध्यक्ष पद पर केपीएस केसरी और उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार एवं आशीष रोहतगी भारी मतों से विजयी घोषित हुए।
चुनाव के मद्देनजर शनिवार सुबह से हीं BIA परिसर में गहमागहमी थी। प्रत्याशी आने वाले सभी मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट की अपील करते दिख रहे थें।
चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद के लिए के पी एस केशरी को 270 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी महावीर बिदेसरिया को 58 वोट पर संतोष करना पड़ा। दो उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार थें। इनमे नरेंद्र कुमार ने सबसे ज्यादा 292 वोट, आशीष रोहतगी को 256 वोट लेकर जीत दर्ज की। वहीं तीसरे उम्मीदवार बलराज कपूर को 83 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *