जीविका समूह की सक्रियता और बढ़ेगी तो समाज में बड़ा परिवर्तन आयेगा : – मुख्यमंत्री

1 अणे मार्ग स्थित ‘ संकल्प ‘ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष ए०ई०एस० प्रभावित परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया । जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री बाला मुरुगन डी0 ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी । मुजफ्फरपुर में प्रभावित विशेष रूप से पाँच प्रखण्डों के 538 परिवारों का सर्वे किया गया । सामाजिक – आर्थिक जातिगत जनगणना के समावेशन में इन परिवारों की स्थिति , परिवार की शैक्षणिक योग्यता , विवाह के समय माँ की उम्र , राशन कार्ड , आवास , पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता की जानकारी दी गयी । बैठक में रिपोर्ट के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के ए0ई0एस0 प्रभावित पाँच प्रखण्डों के लिये एक प्रस्तावित कार्ययोजना के संबंध में भी जानकारी दी गयी । 3 माह के अंदर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का ऑगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकन कराना एवं पीड़ित परिवारों को राशन कार्ड की उपलब्धता कराना है । 31 अगस्त तक शौचालय निर्माण , स्वयं सहायता समूह से जोड़कर सतत जीविकोपार्जन योजना एवं अन्य योजनाओं घर नल का जल योजना एवं सभी लक्षित बच्चों का टीकाकरण कराना शामिल है ।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक – आर्थिक सर्वेक्षण के आलोक में जो जानकारी सामने आयी है , उसके आधार पर सभी पाँच प्रखण्डों के परिवारों को जिन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिल सकता है , उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाया जाय । जो जर्जर पुराने इंदिरा आवास हैं , उसकी पहचान कर उन्हें भी आवास का लाभ दिलाया जाय । ऑगनबाडी केन्द्र से बच्चे जडेंगे तो उन्हें पोषाहार मिलने के साथ – साथ अन्य सुविधायें भी मिलेगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवार की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है । इसके लिये जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है , उस पर तेजी से काम करना होगा । जीविका समूह से जुड़ने से समाज में सक्रियता बढ़ेगी । विभिन्न प्रकार की बीमारियों , उसके उपचार के लिये लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी । इसके माध्यम परिवारों को सतत् जीविकोपार्जन योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने में सहूलियत होगी । उन्होंने कहा कि जीविका की सक्रियता को और बढ़ाने के लिये काम करना होगा । जीविका समूह पर हमें भरोसा है , उनसे काफी उम्मीदें हैं । जीविका समूह की सक्रियता और बढ़ेगी तो समाज में बड़ा परिवर्तन आयेगा ।

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी , स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय , ग्रामीण विकास श्रवण कुमार , समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह , खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी , मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार , विकास आयुक्त सुभाष शर्मा , अपर मुख्य सचिव शिक्षा आर0के0 महाजन , अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण अतुल प्रसाद , प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार , प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा , प्रधान सचिव वित्त एस० सिद्धार्थ , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार , सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण पंकज कुमार , ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविन्द कुमार चौधरी , लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव , मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा , मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार , जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बालामुरुगन डी0 , अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवाल चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment