बरेली में जिन्दा जल गयी मेडिकल की छात्रा, पटना के एसके पुरी घर में फैला मातम

कभीकभी छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. ऐसा ही हुआ बरेली के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में. खबर के मुताबिक उत्तरप्रदेश के बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज (SRMS Medical college) के हॉस्टल में सुबह होने के ठीक पहले तक़रीबन 3 बजे मेडिकल की छात्रा सुकीर्ति शर्मा जिन्दा जल गयी. उसके साथ उसके कमरे में रह रही एक और छात्रा भी बुरी तरह से झुलस गयी.

दुर्घटना में सुकीर्ति व रितिका संभलतीं तबतक देर हो चुकी थी. सुकीर्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई,जबकि रितिका बुरी तरह झुलस गई है. ये दोनों छात्रा कॉलेज के पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में रह रही थी. सूत्रों के मुताबिक आशंका जाहिर की जा रही है कि रूम में हीटर लगा हुआ था. रात में कम्बल या रजाई हीटर पर गिरने से आग लग गई. इसके बाद छात्रा के बिस्तर व कमरे में आग लग गई होगी. गुरुवार रात तीन बजे जब हॉस्टल के कमरे से धुआं निकलने लगा तो वहां हड़कंप मच गया. इसकी सूचना कालेज प्रबंधन को दी गई. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू किया. छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी.

सुकीर्ति शर्मा पटना के एसकेपुरी की रहने वाली थी. छात्रा के पिता का नाम सूरज शर्मा है. हादसे की जानकारी कॉलेज प्रशासन द्वारा अहले सुबह मिलने के बाद से घर मे मातम फैल गया. वही परिजन और अन्य बरेली के लिए कुच कर गए है.

Related posts

Leave a Comment