झूठ और लूट की डबल इंजन की सरकार विकास के नाम पर जुमला बाजी कर रही है – एजाज अहमद

बिहार पत्रिका पारस नाथ पटना        22 नवंबर 2019 : – जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज ने कल देर रात फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में झूठ और लूट पर आधारित सरकार है और डबल इंजन की सरकार विकास के नाम पर जुमला बाजी कर रही है। अगर विकास हुआ होता तो पटना के लोगों को जल कर्फ्यू और जेल कैदी के रूप में रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता।
इन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने काला धन की समाप्ति के लिए नोटबंदी किया था लेकिन अफसोस होता है कि राज्य में जो भी इंजीनियर पकड़े जा रहे हैं वह या तो नोटों के बिस्तर पर सोते हुए या बाथरूम और कोमोड में रुपए जलाते हुए पकड़े जा रहे हैं, साथ ही देश से नीरव मोदी, मेहुल चौकसी ,विजय माल्या जैसे लोगों ने अरबों का धन लेकर विदेश भाग जाने का काम किया और अब तक केंद्र सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।
इन्होंने कहा कि क्या इसी तरह से भ्रष्टाचार और काला धन रुक सकता है, देश की जनता जवाब चाहती है। दरअसल नोटबंदी और जीएसटी काला धन के लिए नहीं बल्कि गरीब ,मजदूरों और छोटे दुकानदारों को बेरोजगार करने और उनकी रोजी-रोटी को समाप्त करने की एक साजिस है।
एजाज अहमद ने आगे कहा कि साजिश के तहत अब एनआरसी को मुद्दा बनाया जा रहा है और इसके माध्यम से बहुजन समाज के दलित,पिछड़ा और आदिवासी की जमीन छिनना और अल्पसंख्यकों को भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर करने की साजिश है, जन अधिकार पार्टी पप्पू यादव के नेतृत्व में ऐसे कृत्यों के खिलाफ पटना की सड़कों पर जनक्रांति मार्च 24 नवंबर को राजेंद्र नगर से राजभवन तक करेगा ।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रघुपति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वैसे लोगों के हाथों में खेल रहे हैं जो देश को नफरत और उन्माद के सहारे चलाना चाहते हैं ऐसे लोग न तो देश के हमदर्द है और न ही आवाम के , राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य और सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से फेल है,इसके खिलाफ महासंग्राम की शुरुआत हो चुकी है ।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अकबर अली परवेज, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रोफेसर मोहम्मद अली ,प्रदेश महासचिव शंकर पटेल ,छात्र परिषद के अध्यक्ष गौतम आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष विशाल कुमार, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती आभा राय, महासचिव नूतन सिंह, युवा परिषद के उपाध्यक्ष रमेश राम ,विनय कुमार उपाध्यक्ष और रिटायर्ड डीएसपी अनिल कुमार यादव, अशोक कुमार सहित अन्य नेताओ ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया ।
मालूम हो कि पिछले 6 दिनों से पटना के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ सभाओं तथा पर्चा पोस्टर के माध्यम से आम लोगो को जनक्रांति मार्च में शामिल होने के लिए अपील की जा रही है। पटना के विभिन्न इलाकों से होते हुए रात्रि में आईजीएमएस गेट के सामने ,राजा बाजार, आशियाना मोड़, जगदेव पथ , फुलवारी शरीफ के टमटम पड़ाव और शहीद भगत सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया गया।

Related posts

Leave a Comment