देवघर – श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखे पूरा ख्याल:- पुलिस अधीक्षक

देवघर – श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखे पूरा ख्याल:- पुलिस अधीक्षक


पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में भादो मेला, 2019 के सफल संचालन हेतु ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भादो मेला में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को सुलभ जलार्पण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश डित। एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भादो मेला के दौरान आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने हेतु बाहर से आये श्रद्धालुओं को हर संभव सेवा भाव से मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। ऐसे में आप सभी निःस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं की सेवा करे, ताकि उन्हें जलार्पण करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी पुलिस दण्डाधिकारियों को मेला के सफल संचालन को लेकर उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने को लेकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे। साथ हीं घायल, वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं को हर संभव मदद करते हुए अपने कार्यों को पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे।

इसके अलावे पुलिस अधीक्षक द्वारा बतलाया गया कि भादो मेला, 2019 के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में लगाये गए सभी को पालियों के अनुसार मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इन पुलिस बल के जवांनो को श्रद्धालुओं की सेवा के साथ पानी पिलाने से लेकर असहाय बम को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल पहुँचाने के साथ हर संभव मदद की जायेगी।

बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डी0एस0पी0, ट्रैफिक डी0एस0पी0 मुख्यालय डी0एस0पी0 मंगल सिंह जामुदार एवं विभिन्न पुलिस पदाधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment