बड़ी खबर- विधान सभा के पहले चरण के लिये JDU ने जारी की पहली सूचि, पढ़िए किन्हें मिला सिम्बल और कौन हुए आउट

राजनितिक गहमागहमी के बीच और सीटों के तालमेल की घोषणा के बाद विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी आरम्भ शुरु कर दी है। इसके साथ ही JDU ने 16 जिलों में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करकरते हुए उनकी लिस्ट जारी कर दी है। जेडीयू ने अभी तक अपने 12 प्रत्याशियों को सिंबल देने शुरू कर दिया है। ये हैं उनके नाम-

मसौढ़ी – नूतन पासवान,
कुर्था – सत्यदेव कुशवाहा,
बेलहर – मनोज यादव,
नवादा – कौशल यादव,
जमालपुर – शैलेश कुमार
नोखा – नागेंद्र चंद्रवंशी
जगदीशपुर – कुसुमलता कुशवाहा,
रोतहास – करहगर – वशिष्ठ सिंह,
मोकामा – राजीव लोचन,
बरबीघा – सुदर्शन,
झाझा – दामोदर रावत,
सूर्यगढ़ा – रामानंद मंडल

Related posts

Leave a Comment