कुर्सी और सता के लोभ में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही जदयू भाजपा

पटना।  बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया  कि बिहार में भाजपा और जदयू की लड़ाई से बिहार का विकास कार्य अवरुद्ध  हो गया है और बिहार बर्बादी की ओर जा रहा है। कुर्सी और सत्ता के लोभ में जिस तरह से भाजपा और जदयू एक दूसरे के खिलाफ  बयानबाजी कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि इन लोगों ने जिन वादों को लेकर गठबंधन बनाया था उस वायदा में एक दूसरे का स्वार्थ सिद्धि नहीं हो पा रहा है हिस्सेदारी की लड़ाई अब चरम पर आ गई है। जिस कारण एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करके हिस्सेदारी बढाने के प्रयास मे हैं। श्री अहमद ने बताया  कि भाजपा और जदयू के नेता एक दूसरे के खिलाफ  जितना भी गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल कर ले यह सिद्धांतविहीन लोग सत्ता के लिए चमोकन की तरह  सत्ता से चिपके ही रहेंगे और बिहार की जनता का धीरे धीरे  ये लोग खून चूसते रहेंगे। एजाज ने आगे कहा कि बिहार में शराबबंदी के आड़ में भाजपा और जदयू ने 20 हजार करोड़ रुपए की समानांतर अर्थव्यवस्था की व्यवस्था की हुई है और बिहार में 74 घोटाले करके  राशियों का बंदरबांट किया है उसके लिए ही जूतम.पैजार की स्थिति इन दोनों दलों की ओर बनी हुई है ।  बिहार की जनता को उसके हाल पर इन लोगों ने छोड़ रखा है हद तो यह है कि ऐसी परिस्थिति में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  स्वयं को आईसोलेट करके सारे खेल का मजा ले रहे हैं और बिहार की जनता को  बढ़ते अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, जहरीली शराब में हुई मौत तथा नौजवानों को रोजगार से दूर रख कर उन्हें सजा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *