जयनगर- महंगाई के विरोध में राजद ने शहर में निकाली बैलगाड़ी, साइकिल एवं रिक्शा यात्रा, प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

युवा राजद जयनगर के कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों एवं आम महंगाई को लेकर सड़क पर युवा राजद जयनगर के प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में मुख्य सड़क वाटर वेज चौक से भेलवा चौक,मेन रोड शहिद चौक होते हुए स्टेशन रोड पर विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर ने कहा जिस महंगाई के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र और प्रदेश में सरकार बनाई थी आज महंगाई आसमान छू रही है।

कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब मोदी जी व भाजपा वाले महंगाई को डायन कहा करते थे। आज महंगाई उनके लिए डार्लिंग हो गई है। आज कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 रुपये प्रति बैरल है। उसके बाद भी डीजल व पेट्रोल 100 से ऊपर तक पहुंच गए हैं। सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने बड़े-बड़े लोग आपने वादे किए जो झूठे साबित हुए । राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव ने मिडिया को बताया कि यह निकम्मी सरकार द्वारा पेट्रोल,डिजल,गैस,सरसों तैल सहित अन्य समानो महगाई कि बढोतरी हो रही ऐसी सरकार को बदलने कि जरुरत हैं।इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक महगाई के विरोध मे आम आबाम तक पहुँचाकर सरकार को बदलने का काम करेगें।

युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा मंहगाई चरण सीमा पर हैं ऐसी निकम्मी सरकार जो मंहगाई को न रोक सके । इस सरकार को बदले का काम करेगे।जबतक महगाई नहीं रुकेगा तब तक सडक से लेकर सदन तक आनदोलन जारी रहेगा।उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी यादव के अहवान पर मंहगाई के विरोध मे पुरे बिहार मे विरोध प्रर्दशन किया जा रहा हैं।

जबतक महगाई नहीं रुकेगी तबतक सडक से सदन तक आनदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव,युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी,सीतातरण यादव,रमेश सिंह, विनोद शर्मा,बैजनाथ यादव,रामवीर कुमार, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चन्दन कुमार यादव, जीतू कुमार, मोहम्मद जहाँगीर, इदरीस मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment