डी बी कॉलेज, जयनगर के प्रधानाचार्य कक्ष पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ नंद कुमार ने कहा कि, इंटरमिडीएट सत्र 2019-21 में महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग में 173, वाणिज्य वर्ग में 108 व कला वर्ग में 403 विधार्थी आनलाईन पंजीकृत हुए थे। जिसमें से आनलाईन आवेदन करते समय कुछ विधार्थी के द्वारा बोर्ड फार्म का एक पेज अपलोड किया गया है जबकि कुछ विधार्थी द्वारा बोर्ड फार्म का पहला पेज अपना व दूसरा पेज किसी और विधार्थी का अपलोड किया गया है। वहीं शेष विधार्थी का प्रवेश पत्र बोर्ड की तकनीकी त्रुटि के कारण कला वर्ग के 45 विधार्थी का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हुआ है, जबकि महाविद्यालय द्वारा ससमय विधार्थी विवरण व शुल्क का चालान जमा कर दिया गया था। परन्तु विधार्थी के भविष्य को देखते हुए पुनः बोर्ड से पत्राचार कर रहा है ताकि यथाशीघ्र समस्या का समाधान हो सके.
वर्तमान समय में महाविधालय में स्नातक प्रथम व इन्टरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का संचालन हो रहा है, जिसके कारण परीक्षा अवधि में धारा 144 लगी हुई है, परन्तु अराजक तत्वों के द्वारा लगातार बेवजह विधालय की गरिमा को तार तार करने के साथ परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य डाॅ नंद कुमार ने अपील करते हुए कहा कि, विधार्थी व युवा विश्वविद्यालय व महाविधालय के निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा के लिए एक घंटे पूर्व उपस्थित होकर शांति पूर्वक संचालन में योगदान देकर महाविद्यालय परिवार को सहयोग करे।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट