10 फरवरी को होने वाला धरना प्रदर्शन अब 15 फरवरी को होगा : जाप

इमारत ए शरिया सहित गैर एनडीए दलो का सी ए ए, एन पी आर एवं एन आर सी के विरुद्ध राज्य के सभी ज़िला मुख्यालय में होगा धरना- एजाज अहमद

पटना 9 फरवरी 2020 जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में बताया कि बिहार में गैर एनडीए दलों, विभिन्न संगठनों के द्वारा इमारत ए शरिया की बैठक में 10 फरवरी 2020 को सभी ज़िला मुख्यालयों पर सी ए ए , एन पी आर एवं एन आर सी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया था । लेकिन अब इंटर परीक्षा के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है ,ताकि विद्यार्थिय को परीक्षा स्थल तकआवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

एजाज ने आगे बताया कि अब यह धरना 15 फरवरी 2020 को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के सभी नेता और कार्यकर्ता इस धरना में शामिल होंगे । साथ ही इन्होंने बिहार की समस्त जनता से इस धरना को सफल बनाने का आह्वान किया है। ज्ञात हो कि बिहार में सेकुलर पार्टियों के तालमेल से सी ए ए, एन पी आर एवं एन आर सी विरोधी काला कानून के खिलाफ संगठित रूप आंदोलन चलाने का संकल्प लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *