जानिए क्यों हो गया सुबह सुबह ही पटना मे नेता प्रतिपक्ष के आवास का घेराव

पटना :- विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अंदर फसाद बढ़ता जा रहा है. आरजेडी में दावेदारों की फेहरिस्त इतनी लंबी हो गई है कि रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव भी पशो पेश में होंगे कि आखिर फैसला करें तो कैसे. विधान परिषद के लिए दावेदारी को लेकर राबड़ी आवास के बाहर आज प्रदर्शन देखने को मिला है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से आए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेता उदय नारायण राय उर्फ भोला बाबू को विधान परिषद में भेजे जाने की मांग की है.

राघोपुर से विधायक रह चुके उदय नारायण राय उर्फ भोला बाबू के समर्थक के राबड़ी आवास पहुंचे हैं और नेतृत्व से उन्हें एमएलसी बनाने की मांग की है राघोपुर के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लालू राबड़ी और फिर तेजस्वी के लिए राघोपुर सीट छोड़ने वाले भोला बाबू के त्याग को याद रखते हुए उन्हें विधान परिषद भेजा जाना चाहिए

उदय नारायण राय बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और उन्होंने राघोपुर की सीट लालू परिवार के लिए छोड़ी थी उदय नारायण राय तीन बार रामपुर से विधायक रह चुके हैं.

जनता पार्टी के टिकट पर वह 1980 से लेकर 1995 तक के तीन बार निर्वाचित हुए 1995 में उन्होंने लालू यादव के लिए यह सीट छोड़ दी लालू यादव यहां से दो बार विधायक रहे और उसके बाद राबड़ी देवी हालांकि बाद में 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड के सतीश कुमार यादव जीते थे और फिर 2015 में तेजस्वी यादव ने यहां से चुनाव लड़कर जीत हासिल की अब राघोपुर के स्थानीय नेता उदय नारायण राय तो एमएलसी बनाने की मांग आरजेडी के कार्यकर्ता कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *