31 दिसंबर तक 37 प्रतिशत छूट देगी जालानशॉप

पटना। कंकड़बाग तथा जगदेव पथ स्थित जालानशॉप में 31 दिसंबर तक खरीदारी करने पर 37 प्रतिशत की बड़ी बचत होगी। शोरुम के एमडी विष्णु जालान ने कहा कि एक ज नवरी से कपड़ों पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत होने वाली है इसलिए 31 दिसंबर तक खरीदारी करने पर सात प्रतिशत की बचत हो सकती है। साथ ही जालानशॉप अपनी होर से 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है। इस तरह 37 प्रतिशत की बचत खरीदारी करने पर होगी। इस मौके पर शोरुम के महाप्रबंधक रुपा जालान ने बताया कि जाड़े के लिए गर्म कपड़ों के साथ फाल्गुन के लगन के लिए भी खरीदारी करने का अच्छा अवसर है।

Related posts

Leave a Comment