मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के क्रम में प्रधानमंत्री से नवनिर्मित झारखंड विधानसभा भवन और जल मार्ग विकास बंदरगाह परियोजना का शुभारम्भ 15 सितम्बर के बाद किसी भी तिथि को उदघाटन करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री के इस आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सहमति प्रदान की है।
*मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही अन्य विकास योजनाओं की जानकारी भी प्रधान मंत्री को दी।*
*मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज लोक कल्याण मार्ग नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।*
*मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे मिलकर अपने ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता और बढ़ जाती है। वे हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन में हम सवा तीन करोड़ झारखण्डवासियों की समृद्धि में दिन रात जुटे हैं।*
*मुख्यमंत्री ने हर पल झारखंड की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए झारखण्ड की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।*