बॉलीवुड के सूरमा भोपाली नहीं रहें, जिनके पर्दे पर आते हीं लगते थें ठहाके

बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार जगदीप नहीं रहे। शोले के सूरमा भोपाली से पहचान बनाने वाले जगदीप भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके थे।

जगदीप अपने जमाने के बेहतरीन कॉमेडियन रहे हैं। इनके पर्दे पर आते हीं इनकी कॉमेडी से दर्शक ठहाके लगाते थें। उन्होंने सूरमा भोपाली बन पहचान तो बनाई ही। साथ ही साथ भोपाल शहर की बोली को भी मशहूर बनाया।

बता दें कि जगदीप का पूरा नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें पहले जगदीप नाम दिया और 1988 में आई फिल्म ”सूरमा भोपाली’ ने उन्हें सूरमा बना दिया। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘शोले’ ने दी।

गौरतलब है कि उनके दोनों बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी भी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं। जगदीप को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment