पटना– बीमारी होना हीं अपने आप मे अभिशाप होता है और उसके बाद चिकित्सकों और जांच लैब के चक्कर लगाना अलग परेशानी का सबब बनती है। लेकिन यदि मेडिकल सम्बन्धी सुविधा गुणवत्ता के साथ अपने क्षेत्रों में शुरू हो तो परेशानी काफी हद तक निजात मिल जाती है।
बीते दिनों न्यू जगनपुरा पीएनबी एटीएम के नजदीक लाल पैथ लैब (जयेश डायग्नोस्टिक) का शुभारंभ हुआ। लैब का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जयेश कुमार डॉ संजय कुमार (ऑर्थो ) डॉ एस नारायण मोहन (फिजिशियन एंड सर्जन ) ने संयुक्त रूप से की। वही अतिथियों का स्वागत केंद्र के संचालक सुमन कुमार (पी एम सी एच ) ने किया।
सुमन कुमार ने बताया कि यहां गरीब असहाय लाचार लोगों को मुफ्त में जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। लैब द्वारा घर पर जाकर जांच की सुविधा उचित मूल्य पर की जाएगी। किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। लाल पैथ लैब खुल जाने से जगनपुरा वासियों की जांच से सम्बंधित कई परेशानियों का समाधान हो जायेगा। यहां इस तरह की लैब की सुविधा नहीं थी। यहां पर छात्र एवं 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों की विशेष छूट दी जाएगी।