आईटी उद्यमी हिमानी मिश्रा को मिला ‘‘बिस्मिल्लाह खान लीडरशिप अवार्ड 2021″

पटना, 21 अगस्त 2021 : भारतरत्न बिस्मिल्लाह खां की पुण्यतिथि पर बिहार की प्रथम महिला संचालित डिजिटल और आइटी कंपनी ब्रांड रेडिएटर की सीओ हिमानी मिश्रा को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं नेतृत्व के लिए बिस्मिल्लाह खान लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया स शहनाई नवाज भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की पुण्यतिथि (21 अगस्त) के अवसर पर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘‘बिस्मिल्लाह खां लीडरशिप कॉन्फ्रेन्स सह लीडरशिप अवॉर्ड-2021‘‘ का आयोजन 21 अगस्त 2021 को कालीदास रंगालय, गांधी मैदान, पटना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे स हिमानी मिश्रा ने आयोजक मुरली मनोहर श्रीवास्तव, बसंत सिन्हा, रंजीत कुमार और ट्रस्ट परिवार का शुक्रिया अदा किया ।

गंगा-जमुनी तहजीब के संवाहक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्यतिथि के अवसर पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मूल उद्देश्य है आपके द्वारा समाज के प्रति समर्पित सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है। साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रौशन करने वाले को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को प्रतिष्ठित करना है। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस फंक्शन का आयोजन किया।ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के माध्यम से युवापीढी की नेतृत्व क्षमता को विकसित कर समाज के प्रति उनके दायित्व को जागृत करना है।

यह अवसर बिहार की जानी-मानी महिला उद्यमी युवा समाज सेविका एवं डिजिटल एवं आइटी कंपनी ब्रांड रेडिएटर कि सीईओ हिमानी मिश्रा के लिए यादगार रहा जब उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में बिहार में आई टी प्रोफेशन को नई पहचान देने के लिए लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया। हिमानी मिश्रा ने बताया कि बिस्मिल्लाह खान लीडरशीप अवार्ड फंक्शन में ‘‘ लीडरशिप अवार्ड‘‘ पाना अपने आप मे गर्व की बात है। बिस्मिल्लाह खान साहब डुमरांव बक्सर बिहार के थे उन्हें भारत रत्न जैसे उच्च पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। हम और आप साथ मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

ब्रांड रेडिएटर की सहसंस्थापक और सीईओ हिमानी मिश्रा, पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। इन्होंने अपनी मेहनत, जोश और नई सोच के रास्ते, ऐसा मुकाम तय किया है जहां तक, हमारे सामाजिक परिवेश में महिलाओं के लिए पहुंचना आसान नहीं होता। उन्होंने महिलाओं की सफलता का एक नया अध्याय जोड़ा है। उनकी मेहनत, लगन और सफलता छुपी नहीं रही, वर्ष 2019 में देश की 50 फैबुलस इनोवेटिव लीडर्स में उनकी पहचान हुई तथा उन्हें वर्ल्ड इनोवेशन सम्मान’ से सम्मानित किया गया.
हिमानी मिश्र पहली महिला उद्यमी हैं जिन्होंने आईटी एवं ब्रांड सॉल्यूशन के मामलों में पिछड़े बिहार जैसे राज्य से अपना व्यापार शुरू करने का साहस किया और आज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल खड़ी की और 40 लोगों को नौकरी मुहैया करवाई है ।

Related posts

Leave a Comment