ISIS ज्वाइन करने जा रही बिहार की महिला दिल्ली एअरपोर्ट से गिरफ्तार

file foto
file foto

28 वर्षीय महिला यास्मीन मुहम्मद विश्व में आतंकवाद का पर्याय बन चुके संगठन आई एस आई एस ज्वाइन करने के लिए अफगानिस्तान जाना चाहती थी , लेकिन  काबूल की फ्लाइट पर सवार होने से पहले उसे  गिरफ्तार कर लिया गया | रविवार की सुबह दिल्ली एअरपोर्ट पर सिक्यूरिटी चेक के दौरान इमिग्रेशन ऑफिसर ने हिरासत में ले लिया | इसी क्रम में महिला ने ऑफिसर पर छेड़ – छाड़ के आरोप लगाया भी लेकिन इमिग्रेशन ऑफिसर ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया |यास्मीन तलाकशुदा है और उसका पांच साल का बेटा भी है |ज्ञात हो कि यास्मीन पहले केरल के उस पीस इंटरनेशनल में काम कर चुकी है , जहाँ के 21 स्टूडेंट एक महीना पहले लापता हो गए थे | अनुमान लगाया गया है कि लापता हुए  सभी 21 छात्रों ने आई एस ज्वाइन कर लिया है | इसी घटना के बाद से ही महिला सुरक्षा एजेंसीओं के राडार पर थी |

 

Related posts

Leave a Comment