28 वर्षीय महिला यास्मीन मुहम्मद विश्व में आतंकवाद का पर्याय बन चुके संगठन आई एस आई एस ज्वाइन करने के लिए अफगानिस्तान जाना चाहती थी , लेकिन काबूल की फ्लाइट पर सवार होने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया | रविवार की सुबह दिल्ली एअरपोर्ट पर सिक्यूरिटी चेक के दौरान इमिग्रेशन ऑफिसर ने हिरासत में ले लिया | इसी क्रम में महिला ने ऑफिसर पर छेड़ – छाड़ के आरोप लगाया भी लेकिन इमिग्रेशन ऑफिसर ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया |यास्मीन तलाकशुदा है और उसका पांच साल का बेटा भी है |ज्ञात हो कि यास्मीन पहले केरल के उस पीस इंटरनेशनल में काम कर चुकी है , जहाँ के 21 स्टूडेंट एक महीना पहले लापता हो गए थे | अनुमान लगाया गया है कि लापता हुए सभी 21 छात्रों ने आई एस ज्वाइन कर लिया है | इसी घटना के बाद से ही महिला सुरक्षा एजेंसीओं के राडार पर थी |