मंगलवार से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, कदाचार होने पर रद्द हो जायेगा सेंटर

पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2018 परीक्षा मंगलवार से राज्य में शुरू हो रही है। परीक्षा 16 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं। कदाचार होने पर परीक्षा केंद्र को तुरंत रद्द कर दिया जायेगा। परीक्षा के लिए 1384 केंद्र बनाये गये हैं। इस साल इंटर की परीक्षा में 12 लाख 7 हजार 986 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ ही वीडियोग्राफी भी की जायेगी। हर परीक्षार्थी की जांच तीन स्तर पर की जायेगी।

इंटर परीक्षा के लिए बोर्ड में बना कंट्रोल रूम, 24 घंटे करेगा काम

इंटर परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के उच्च माध्यमिक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह 24 घंटे काम करेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन एवं शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जो 5 से 16 फरवरी तक 24 घंटे काम करेगा।
इंटर परीक्षा-2018 से संबंधित कोई भी सूचना ई-मेल coe.interbseb@gmail.com एवं नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या- 0612-2227587, 2227588, 2229840, 2232249 एवं फैक्स नंबर- 0612-2230599, 2227587,2233423 पर दी जा सकती है। सूचना देते समय मोबाइल नंबर, दूरभाष नंबर, फैक्स नंबर यदि उपलब्ध हो तो दे सकते हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement

वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है

इंटर परीक्षा के संचालन की सतत निगरानी एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बिहार बोर्ड एग्जाम 2018 नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिससे बोर्ड पदाधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर समाहर्ता-सह-मुख्य सीक्रेसी पदाधिकारी तथा वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी जुड़े हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटर परीक्षा से संबंधित कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए प्रमंडलवार समिति के पदाधिकारियों को नामित किया गया है। वहीं, इंटर (सैद्धांतिक) परीक्षा में शामिल होनेवाले वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेशपत्र की विवरणी में त्रुटि का ऑनलाइन सुधार 25 जनवरी से 29 जनवरी तथा 2 फरवरी से 3 फरवरी के बीच किया गया है, उनका संशोधित उपस्थिति पत्रक, रोल शीट, आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दी गई है।

परीक्षार्थियों का विवरण

कला संकाय- 264868 छात्राएं, 191103 छात्र- कुल 455971 विद्यार्थी
वाणिज्य संकाय- 17894 छात्राएं, 33431 छात्र- कुल 51,325 विद्यार्थी
विज्ञान संकाय- 205047 छात्राएं, 494804 छात्र- कुल 6,99,851 विद्यार्थी
वोकेशनल कोर्स- 321 छात्राएं, 510 छात्र- कुल 831 विद्यार्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *