पटना। पटना नगर निगम द्वारा मानसून पूर्व सभी बड़े नालों की उड़ाही शत प्रतिशत कर ली गई है। इस क्रम में नगर आयुक्त द्वारा योगीपुर नाले डीपीएस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सफ ाई को लेकर संतुष्टि जाहिर की एवं अधिकारियों को सिल्ट निपटारे अतिक्रमण को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया गया है कि योगीपुर नाले के आसपास जो भी अतिक्रमण हटाया गया है वह पुन: ना हो इसके लिए उस जगह की घेराबंदी की जाए। इसके साथ ही नाले के आसपास का परिसर स्वच्छ रहे इसके लिए सिल्ट का उठाव कर नाले के किनारे विभिन्न तरह के पौधे लगाए जाए जिसे नाले के आसपास सुंदरता बनी रहे।
इसके साथ ही बॉक्स नाला एवं दो पुलवा और तीनपुलवा के पास भी उड़ाही का काम पूर्ण हो चुका है जिसे नगर आयुक्त ने मीठापुर संप चैनल से कनेक्ट करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पटना नगर निगम कंकड़बाग अंचल के कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे