इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने शिशु निकेतन स्कूल में वहाँ के बच्चों को अपने देश के संविधान के बारे में बताया । अपने संवैधानिक कर्तव्य और अधिकार से बच्चों को अवगत भी कराया । साथ ही बच्चों को हाईजीन के लिए भी जागरुक किया । वहाँ लड़कियों को सेनेटरी नैपकीन बाँटा गया । सभी बच्चों के हेल्थ का ख़्याल रखते हुए उनके बीच होर्लिक्स का वितरण भी किया गया । बता दूँ की इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने अब तक 800 से ऊपर बच्चों के बीच होर्लिक्स का वितरण किया है । ये आगे भी जारी रहेगा ।
क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने कहा की सिर्फ़ पटना ही नहीं बल्कि पटना के बाहर भी हमारे क्लब के द्वारा यह कार्य एक मुहिम के तहत किया जा रहा है ।
क्लब की पूर्व अध्य्क्क्षा विद्या नारायण ने कहा की आज का दिन हमारे देश के लिए एक ख़ास दिन है इसलिए इस अवसर पर हम सभी इन बच्चों को कुछ सिखाने के लिए इकट्ठा हुए हैं ।
क्लब की उपाध्यक्ष श्वेता झा ने कहा की हमारे वलब के दारा समय समय पर इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है । पूर्व अध्य्क्क्षा संध्या सरकार ने कहा की अपने गोल को देखते हुए हमारे क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्य किए जाते हैं ।
कार्यकारीणी सदस्या सोनी सिन्हा ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम हर सम्भव कार्य और मदद करते हैं ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुषमा जी भी मौजूद थीं । बच्चों ने अपने टेलेंट का परिचय देते हुए नृत्य की प्रस्तुति भी की ।