घायल व्यक्तियों को अपोलो बर्न अस्पताल में कराया गया भर्ती

पटना। गुलजारबाग स्टेशन के पास मेहंदीगंज गुमटी के पास रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए स्थायी संरचना को हटाने हेतु सक्षम प्राधिकार एस्टेट ऑफिसर दानापुर द्वारा 11 अगस्त को आदेश पारित किया गया था।

उक्त आदेश के आलोक में एस्टेट ऑफिसर दानापुर द्वारा अतिक्रमण खाली कराने हेतु 16 फ रवरी की तिथि निर्धारित करते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मांग की गई थी जिसके आलोक में अनुमंडल स्तर से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 16 फरवरी को रेलवे के पदाधिकारियों तथा आरपीएफ व जीआरपी के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस बल अपराह्न 1 बजे तक अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे।

वहां पहले से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा थे तथा अतिक्रमण अभियान का विरोध कर रहे थे। वार्ता के क्रम में ही लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से स्थल को खाली करने अनुरोध किया जा रहा था। इसी बीच उक्त अतिक्रमण संरचना हार्डवेयर दुकान तथा दूसरा हलवाई दुकान में से हार्डवेयर दुकान के अंदर से दुकान मालिक अनिल कुमार अपने शरीर पर आग लगाते हुए दुकान के बाहर भीड़ की ओर दौड़े। इसे देखकर अनिल कुमार के शरीर में लगे आग को बुझाने के लिए उपस्थित पुलिस बल एवं स्थानीय लोग दौड़े जिसमें उनके दो भाई अजीत कुमार व आदित्य कुमार तथा स्थानीय नागरिक कन्हैया कुमार भी आग में झुलस कर घायल हो गये।

इसी क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा उपस्थित रेलवे के अधिकारियों, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल पर पथराव कर दिया गया। घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु तत्काल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें अपोलो बर्न हॉस्पिटल अगमकुंआ में बेहतर इलाज हेतु ले जाया गया। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *