पटना : बाईपास रोड करमलीचक स्थित ब्रैडफोर्ड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन द्वारा शनिवार को एमबीए एवं एमसीए के द्वितीय बैच के छात्र – छात्राओं के लिए इंडक्शन ओरिएंटशन प्रोग्राम का आयोजन कॉलेज के पूर्वर्ती छात्रों के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यकम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष ई. धर्मेंद्र कुमार और प्राचार्य रुपेश कुमार के हाथों द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई. धर्मेंद्र कुमार कहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र – छात्राओं के बौद्धिक क्षमता के साथ उनका मानसिक विकास भी होता है।
कार्यक्रम में संस्थान के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर ब्रैडफोर्ड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के शिक्षकए कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।