पर्यावरण संरक्षण के सन्देश के साथ इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की बैठक सम्पन्न

सिमराही(सुपौल); 02-05-2023…

सुपौल जिला के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के निरीक्षण भवन में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की बैठक सम्पन्न हुई। जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन(आईबी) में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश प्रभारी प्रेमनाथ दास की उपस्थिति रही। बैठक में जिला अध्यक्ष विजय कुमार, जिला महासचिव प्रमोद कुमार शामिल रहे और कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार उपाख्य प्रेम आनंद ने किया।

बैठक की शुरुआत आगत अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों को पौधा भेंटकर किया गया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अनूठे रूप से किये गए इस स्वागत विधि का सभी ने सराहना की। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन का विस्तार किया जाय और इस हेतु वृहद सदस्यता अभियान चलाया जाय। पत्रकार हितों के पक्ष में निरंतर प्रयास करते हुए संगठन के लिए भी समय निकाला जाय।
इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के इस आयोजन में पर्यावरण प्रेमी सांसद उपाधि प्राप्त रामप्रकाश रवि ने इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के सभी अधिकारियों और सदस्यों को स्वागत के रूप में पौधा भेंट कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा दिया ।

स्थानीय पत्रकार दीपक कुमार गुप्ता और सुरेश कुमार ने संगठन की प्रगति हेतु सुझाव दिए। प्रमोद कुमार और सुशील कुमार देव ने अन्य विषयों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए विजय कुमार ने उपस्थित साथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

सुभाष सिंह यादव की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *