भारत ने 50 करोड़ से अधिक कोविड जांच की महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की

भारत ने 50 करोड़ से अधिक कोविड जांच कर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया कि केवल 55 दिनों में दस करोड़ कोविड नमूनों की जांच की गई।

यह देश में बढ़ते कोविड जांच सुविधा और क्षमता के कारण संभव हो पाया। आयुर्विज्ञान परिषद की तकनीकी और सस्ते जांच किट में नवोन्मेष की सुविधा मिलने से पूरे देश में जांच क्षमता बढ़ रही है।

परिषद ने कहा है कि कम समय में कोविड जांच की सुविधा हो गई है। घर पर आसान जांच किट विकसित की गई है और इसे कोविड जांच के लिए मान्यता दे दी गई है। देश भर में जांच केन्द्रों की संख्या 2 हजार 876 हो गई है, जिसमें से एक हजार 322 सरकारी और एक हजार 554 प्राइवेट क्षेत्र में हैं।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment