ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्घि

पटना। आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु हाजीपुर-मुजफ्फ रपुर बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य संचालित की जा रही 03219/03220 पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में 8 फेरे की वृद्धि की गई है।

03219 पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। 03220 अयोध्या कैंट पाटलिपुत्र समर स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह स्पेषल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेषनों पर रूकेगी ।

इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *