13 दिसंबर 2023, पटना। दीघा क्षेत्र मे वीएलई राकेश कुमार वर्मा के कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन सीएससी बिहार के स्टेट हेड संतोष तिवारी एवं एक्सिस बैंक के नेशनल सेल्स मैनेजर दीप शंकर नाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सीएससी संचालक राकेश कुमार वर्मा ने अक्टूबर महीने मे एक्सिस बैंक बीसी से 2 Lakh 11 हजार रुपये कमीशन के रूप मे अर्जित किया। इनका औसत कमीशन 1.5 लाख प्रति माह है।
उक्त अवसर पर सीएससी स्टेट हेड ने बताया कि आज सीएससी की सेवा के राज्य के कोने कोने तक जा रही है और लोगों को भिन्न भिन्न प्रकार के ऑनलाइन सेवा प्रदान की जा रही है।
मौक़े पर एक्सिस बैंक एनएसएम दीप शंकर नाग ने सीएससी और एक्सिस बैंक की समन्वयता और एक्सिस बैंक बीसी को लोगो तक बैंकिंग सेवा प्रदान करने का एक अच्छा विकल्प बताया।
इस मौके पर सीएससीए बैंकिंग टीम से शोभित यादव, एक्सिस बैंक जोनल हेड दीपायान, सर्कल हेड सतीश कुमार, सर्कल मैनेजर रणधीर कुमार, एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार, सीएससी जोनल हेड ब्रजेश कुमार, सीएससी बैंकिंग टीम से आनंद प्रकाश, अमित ठाकुर एवं जिला प्रबंधक अभिषेक सहाय एवं तनवीर खान उपस्थित थे।