तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए डीएम ने की ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट के प्रबंधक के साथ भी बैठक कर प्रत्येक यूनिट की क्षमता एवं आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की गई। कोविड.19 के तीसरे लहर में ऑक्सीजन की सुदृढ़ व्यवस्था के तहत 7 यूनिट है जिस की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 9100 सिलेंडर है। दूसरे लहर में प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति यूनिट एवं उसकी क्षमता कम थी। अर्थात दूसरे लहर में 6200 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता से उत्पादन किया गया था जो इस वर्ष की अपेक्षा कम था। इस बार कोविड के इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल 96 हॉस्पिटल सूचीबद्ध है जबकि पूर्व में 92 प्राइवेट हॉस्पिटल ही सूचीबद्ध था। मास्क चेकिंग में अब तक 116500रू की जुर्माना वसूली की गई है। शुक्रवार को 48 दुकानों रेस्टोरेंट की जांच की गई तथा 143 वाहनों की भी जांच की गई है। टीकाकरण का अभियान भी सतत रूप से जारी है। 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के कुल 15136 बच्चों को आज वैक्सीनेशन दिया गया। अब तक कुल 65413 बच्चों को टीकाकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *