पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट के प्रबंधक के साथ भी बैठक कर प्रत्येक यूनिट की क्षमता एवं आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की गई। कोविड.19 के तीसरे लहर में ऑक्सीजन की सुदृढ़ व्यवस्था के तहत 7 यूनिट है जिस की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 9100 सिलेंडर है। दूसरे लहर में प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति यूनिट एवं उसकी क्षमता कम थी। अर्थात दूसरे लहर में 6200 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता से उत्पादन किया गया था जो इस वर्ष की अपेक्षा कम था। इस बार कोविड के इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल 96 हॉस्पिटल सूचीबद्ध है जबकि पूर्व में 92 प्राइवेट हॉस्पिटल ही सूचीबद्ध था। मास्क चेकिंग में अब तक 116500रू की जुर्माना वसूली की गई है। शुक्रवार को 48 दुकानों रेस्टोरेंट की जांच की गई तथा 143 वाहनों की भी जांच की गई है। टीकाकरण का अभियान भी सतत रूप से जारी है। 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के कुल 15136 बच्चों को आज वैक्सीनेशन दिया गया। अब तक कुल 65413 बच्चों को टीकाकृत किया गया है।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...