होली को देखते हुए छापेमारी अभियान में तेजी लाएं पदाधिकारी-के के पाठक

पटना। अपर मुख्य सचिव उत्पाद मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के के पाठक की अध्यक्षता में होली पर्व को देखते हुए शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं गति प्रदान करने के लिए ब्रेथ एनालाइजर का प्रभावी उपयोग करने तथा टेस्टिंग से संबंधित पॉजिटिव नेगेटिव रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग को सक्रिय एवं तत्पर होकर ब्रेथ एनालाइजर से जगह जगह पर टेस्टिंग करने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

होली पर्व को देखते हुए छापेमारी अभियान में तेजी लाने तथा सभी एसडीओ, एसडीपीओ,थानाध्यक्ष तथा उत्पाद विभाग की टीम को एक्टिव एवं मिशन मोड में छापेमारी करने तथा प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पटना जिला अंतर्गत नवंबर 2021 से 28 फ रवरी 2022 तक 12137 छापेमारी, 3283 अभियोग दर्ज, 3995 गिरफ्तारी तथा 73236. 296 लीटर शराब की जब्ती की गई है। इस अवधि में 249 वाहन जब्त किये गये। राज्यसात वाहनों की संख्या 458 है तथा वाहन अधिहरण के प्राप्त प्रस्ताव की संख्या 1021 है। जिला अंतर्गत 3 ड्रोन,  22 दो पहिया वाहन, 3 मोटर बोट द्वारा सघन सर्च एवं गश्ती अभियान को तेज करने तथा प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त ड्रोन एवं दो पहिया वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। हेलीकॉप्टर से भी सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया।

अपर मुख्य सचिव ने जब्त वाहन को राज्यसात करने तथा नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को थानावार नियमित रूप से समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जब्त  शराब के विनष्टीकरण  मैं तेजी लाने को कहा। इसके लिए भी सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थाना बार समीक्षा कर प्रगति लाएंगे। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि, आईजी पटना राकेश राठी, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उत्पाद विभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी जन मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment